कई पीढ़ियों से चलती आ रही गोट बनाने की परम्परा आज भी ग्राम खजुरी में बरकरार हैं
रिपोर्ट – सुभाष पटेल बड़वानी
होली के बाद पंचमी पर गांवों में सामुहिक रूप से भोजन बना कर एक साथ सब मिलकर भोजन करते हैं ग्रामीण क्षेत्रों में ऐ परम्परा क ई सालों से चलती आ रही है वहीं ग्राम खजुरी में भी समाजन ए परम्परा निभा रहे हैं गांव के सुखलाल पटेल ने बताया कि ग्राम खजुरी में 6 क्विंटल बांटी का चुरमा दाल व चने का सलाद बनाया जाता है वहीं भोजन करने के बाद एक दुसरे को गुलाल रंग लगा कर
होली मनाईं जाती हैं
