Download Our App

Follow us

Home » ई-पेपर » कई पीढ़ियों से चलती आ रही गोट बनाने की परम्परा आज भी ग्राम खजुरी में बरकरार हैं।

कई पीढ़ियों से चलती आ रही गोट बनाने की परम्परा आज भी ग्राम खजुरी में बरकरार हैं।

कई पीढ़ियों से चलती आ रही गोट बनाने की परम्परा आज भी ग्राम खजुरी में बरकरार हैं

रिपोर्ट – सुभाष पटेल बड़वानी

होली के बाद पंचमी पर गांवों में सामुहिक रूप से भोजन बना कर एक साथ सब मिलकर भोजन करते हैं ग्रामीण क्षेत्रों में ऐ परम्परा क ई सालों से चलती आ रही है वहीं ग्राम खजुरी में भी समाजन ए परम्परा निभा रहे हैं गांव के सुखलाल पटेल ने बताया कि ग्राम खजुरी में 6 क्विंटल बांटी का चुरमा दाल व चने का सलाद बनाया जाता है वहीं भोजन करने के बाद एक दुसरे को गुलाल रंग लगा कर
होली मनाईं जाती हैं

indianews30
Author: indianews30

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

नशा मुक्त भारत कार्यक्रम अन्तर्गत छात्राओं को दिलाई गई शपथ

सुभाष पटेल  बड़वानी / शासकीय कन्या महाविद्यालय बड़वानी में प्राचार्य कविता भदौरिया के मार्गदर्शन में स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ

RASHIFAL

Live Cricket