Download Our App

Follow us

Home » क्राइम » पन्ना में फिर एक बार फिर लोकायुक्त ने की छापामार कार्यवाही , 10 हजार की रिश्वत लेते विधुत विभाग के सहायक अभियंता रत्नेश कुमार वर्मा गिरफ्तार।

पन्ना में फिर एक बार फिर लोकायुक्त ने की छापामार कार्यवाही , 10 हजार की रिश्वत लेते विधुत विभाग के सहायक अभियंता रत्नेश कुमार वर्मा गिरफ्तार।

*पन्ना ब्रेकिंग*

पन्ना में फिर एक बार फिर लोकायुक्त ने की छापामार कार्यवाही।

-10 हजार की रिश्वत लेते विधुत विभाग के सहायक अभियंता रत्नेश कुमार वर्मा गिरफ्तार।

-आवेदक इमरान अली की वाहन के बिल के भुगतान के एवज में मांगी थी रिश्वत

-घटना के बाद विधुत विभाग में हड़कंप का माहौल।

-सागर लोकायुक्त ने की कार्यवाही।

 

सागर लोकायुक्त की कार्यवाही

आवेदक* – इमरान अली s/o स्व. शब्बीर अली उम्र 32 वर्ष निवासी, वार्ड नम्बर 14 बेनिसागर मुहल्ला जिला पन्ना।

*आरोपी* :- रत्नेश कुमार वर्मा s/o श्री कृष्ण कुमार महतो,उम्र 35 वर्ष, पद- सहायक अभियंता म.प्र.पू.क्षे.वि.वि.क.लिमि.पन्ना। निवासी, ग्राम-तेलनी पोस्ट कुसहो थाना विथान जिला समस्तीपुर बिहार।

*घटनास्थल*;- म.प्र.पू.क्षे.वि.वि.क.लिमि. कार्यालय पन्ना

*रिश्वत राशि*-10,000/- रुपये।

**आवेदक* *:_ आवेदक के वाहन के बिल पास करने के एवज में 10,000/- रूपये लेते हुए दिनांक 28/03/24 को रंगे हाथों पकड़ा गया।

*ट्रैपकर्ता* :-उप पुलिस अधीक्षक श्री बी एम द्विवेदी,

*ट्रेप दल सदस्य* – निरीक्षक अभिषेक वर्मा, तथा लोकायुक्त स्टाफ

indianews30
Author: indianews30

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

नशा मुक्त भारत कार्यक्रम अन्तर्गत छात्राओं को दिलाई गई शपथ

सुभाष पटेल  बड़वानी / शासकीय कन्या महाविद्यालय बड़वानी में प्राचार्य कविता भदौरिया के मार्गदर्शन में स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ

RASHIFAL

Live Cricket