ग्राम सुनादर में हुई हत्या का फरार आरोपी गिरफ्तार ।
पवई पुलिस को मिली बड़ी सफलता 48 घंटे में ही हत्या के आरोपी को किया गिरफ्तार ,
ब्यूरो रिपोर्ट पन्ना
बीते 25 मार्च की शाम को पवई थाना के ग्राम सुनादर में ग्राम के ही सिपाही लाल आदिवासी ने पुरानी रंजिश के चलते प्रकाश आदिवासी की कुल्हाड़ी मार कर हत्या कर फरार हो जाने का मामला सामने आया था,
जिस पर पवई पुलिस ने 302 का मामला दर्ज कर हत्या के फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी,
पन्ना पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एसडीओपी सौरभ रत्नाकर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी त्रिवेंद्र त्रिवेदी द्वारा टीम गठित कर मुखबिर की सूचना पर ग्राम के पास एक खेत से आरोपी को गिरफ्तार किया गया,
इस संपूर्ण कार्रवाई में अवधेश दुबे ,गणेश सिंह, प्रेम नारायण जितेंद्र गोयल, सुशील ,राहुल अहिरवार, सैनिक पूरन सिंह ,सैनिक राजेंद्र बागरी, मणिराज बागरी व पुलिस टीम का सराहनीय योगदान रहा ।
वाइट सौरभ रत्नाकर sdop पवई ।
