Mukhtar Ansari: जानकारी के मुताबिक सोमवार देर रात मुख्तार की तबीयत बिगड़ने के बाद जेल प्रशासन की तरफ से डॉक्टरों को बुलाया गया. जांच के बाद डॉक्टरों ने मुख्तार को मेडिकल कॉलेज के ICU में एडमिट कराने की सलाह दी. जिसके बाद कड़ी सुरक्षा के बीच मुख्तार को मेडिकल कॉलेज के ICU में एडमिट कराया गया है.
हाइलाइट्स
मुख्तार अंसारी को यूरिन इंफेक्शन और कब्ज होने के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
माफिया डॉन मुख्तार अंसारी फिलहाल बांदा जेल में बंद हैं.
बांदाः उत्तर प्रदेश के बांदा जेल में आधी रात को हड़कंप मच गया, जिले के प्रशासनिक अधिकारी के हाथ-पांव उस वक्त फूल गए, जब माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की अचानक से तबीयत खराब हो गई. आनन-फानन में उन्हें बांदा के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. शुरुआत में जानकारी मिली की घबराहट और सीने में दर्द होने के चलते मुख्तार अंसारी को भर्ती कराया गया. लेकिन अब नई जानकारी मिली है कि मुख्तार अंसारी को कब्ज और यूरिन इंफेक्शन की शिकायत थी, जिसके बाद अस्पताल पहुंचाया गया था.
