नील गाय का 12 किलो मांस जप्त
ब्यूरो रिपोर्ट पन्ना
इंडिया न्यूज़ 30
पन्ना – धर्मपुर रेंज क्षेत्र में वन विभाग की टीम ने नीलगाय के शिकारियों को पकड़ा है, मुखबिर की सूचना पर ग्राम हरदी के एक घर में दबिश दी गई , वन विभाग की टीम को देखते ही एक व्यक्ति नील गाय का कच्चा मांस घर के बाहर खेत में तसले से फेंकते हुए देखा गया ,उसे वन विभाग की टीम ने पकड़ लिया , उसके कब्जे से 12 किलो नीलगाय का कच्चा मांस बरामद कर हिरासत में लिया गया ,आरोपी को हिरासत में लेने के बाद वन परिक्षेत्र कार्यालय धर्मपुर लाया गया जहां पूछताछ जारी है ,आरोपी का नाम लतीफ खान निवासी हरदी है ,आरोपी ने बताया कि उसने स्वयं नीलगाय का शिकार नहीं किया बल्कि उसके मित्र मूरत सिंह ठाकुर उसे नीलगाय का मांस पकाने के लिए दे गया था , लेकिन पकाने से पहले ही वन विभाग की टीम ने उसे पकड़ लिया।
