मेरठ से अरुण गोविल उम्मीदवार, वरुण गांधी का टिकट कटा… BJP की पांचवीं लिस्ट में UP से कौन-कौन उम्मीदवा
ब्यूरो रिपोर्ट इंडिया न्यूज़ 30
बीजेपी ने उत्तर प्रदेश की मेरठ लोकसभा सीट से अरुण गोविल को अपना उम्मीदवार बनाया है, जबकि पीलीभीत से अपने वर्तमान सांसद वरुण गांधी का टिकट काट दिया है. उनकी जगह जितिन प्रसाद को चुनावी मैदान में उतारा है.
*क्या आपके हिसाब से ‘रामायण के राम’ अरुण गोविल को मिलेगा मेरठ के वोटर्स का साथ?*
*हां के लिए 👍 से रिएक्ट करें*
*ना के लिए 😮 से रिएक्ट करें*
