ब्यूरो रिपोर्ट – उज्जैन
रिपोर्ट – तोफान सिंह राठौर
उज्जैन (मध्य प्रदेश)- महाकाल मंदिर उज्जैन के सोमवार को सुबह 5:49 बजे भस्म आरती के दौरान गर्भगृह में आग लगी इसमें पुजारी समेत 14 लोग झुलस गए घायलों में जो की हालत गंभीर बताई जा रही है इसके दौरान इंदौर रेफर किया गया बाकी उज्जैन के जिला अस्पताल में भर्ती हादसे के समय मंदिर में हजारों श्रद्धालु महाकाल के साथ होली बना रहे थे घायल सेवक ने बताया की आरती कर रहे पुजारी संजीव पर पीछे से किसी ने गुलाल डाला और दीपक पर गिरा अनुमान है कि गुलाल में कोई केमिकल ऐसा था जिससे आग भड़क गई और गृह में लगी चांदी की परत को रंग गुलाल से बचने के लिए पहले से लगाए गए थे इससे भी आग लग गई कुछ लोगों ने फायर इलेक्ट्रिक मिक्सर से आग पर काबू पर पाया काबू कर पाया घायल पुजारी संजीव पुजारी सत्यनारायण सोनी चिंतामणि रमेश शर्मा शुभम विकास महेश शर्मा मनोज शर्मा आनंद सोनू राठौर राजकुमार बेस और कमल और बताया जा रहा है मजिस्ट्रेट जांच के आदेश कलेक्टर ने तीन दिन में मांगी है रिपोर्ट उज्जैन कलेक्टर नीरज सिंह ने बताया है की घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश इसमें एक कमेटी बनाई गई है कमेटी में तीन दिन में रिपोर्ट देने को कहा है और श्री महाकालेश्वर मंदिर मंदिर प्रबंध समिति संदीप सोनी ने बताया कि 26 मार्च 2024 को परमानंद अनुसार ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर भगवान की आरती के समय क्षेत्र कृपया प्रतिदिन अवश्य पूर्णिमा का प्रतिनिधित्व होगा भस्म आरती 4 से 6 बजे तक !
