पवई।
ब्यूरो रिपोर्ट पन्ना
इंडिया न्यूज़ 30
अविरल पतने निर्मल पतने , स्वच्छता अभियान शुरू ।
पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के द्वारा जल शुद्धि अभियान के तहत् 22 मार्च से 05 अप्रैल तक जल स्त्रोत सफाई अभियान पखवाड़ा मनाया जा रहा है।
जिसके तहत 22 मार्च 2024 विश्व जल दिवस के दिन शुक्रवार को पवई नगर की जीवनदायनी पतने नदी आगे चलकर चांदनपुर मे मिलकर आगे यमुना जी में विलय हो जाती है ऐसे पतित पावन पतने नदी की सफाई में गायत्री परिवार के सदस्यों ने एवं समाजसेवी कलेही धर्म समिति के सदस्यों श्री प्रहलाद बेहरे, प्रमोद नागयच जी, श्रीकांत पटेल जी, श्री विजय पटेल जी ,श्री सुरेंद्र जी यादव श्री संजू पटेल जी ,श्री हरकेश बड़ौदिया जी ,जागेश्वर ताम्रकार,राहुल सेन,मुकेश साहू सत्यम सोनी, छोटे बच्चों में परी ,मयंक,माधव ने भी मां पतने नदी की सफाई की ।
सुबह 7.30 से 9 बजे तक रिपटा घाट कलेहन पुल पवई से सफाई अभियान शुरू किया गया हैं जो इस वर्ष जून माह तक प्रत्येक रविवार को किया जाएगा सभी नगर वासियों से इस अभियान में सहभागिता के लिए खंड संयोजक सत्यम सोनी द्वारा लगातार आग्रह किया जा रहा है
पवई से रविशंकर सोनी की रिपोर्ट।
