Download Our App

Follow us

Home » ई-पेपर » विद्युत विभाग की लापरवाही से खेत में लगी भीषण आग

विद्युत विभाग की लापरवाही से खेत में लगी भीषण आग

विद्युत विभाग की लापरवाही से खेत में लगी भीषण आग

रिपोर्टर- सलमान खान

दमोह पथरिया शहर के ग्राम इमलिया घोना में विद्युत मंडल के तारों मैं शॉट सर्किट होने की वजह से लगी खेत में भीषण आग ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि लगभग एक एकड़ से ज्यादा जगह में फैली आग, गेहूं की फसल का हुआ भारी नुकसान बृजेश पटेल पिता अशोक पटेल के खेत मैं लगी भीषण आग से अन्य ग्रामीणों में भी डर का माहौल बना हुआ है। बृजेश पटेल के द्वारा बताया गया है कि खेत में दोपहर के समय भीषण आग की लपटे जल रही थी जैंसे-तैंसे कर ग्रामीणों की सहायता से आग पर काबू किया गया आग बुझाते-बुझाते लगभग एक एकड़ से ज्यादा जगह की फसल का नुकसान हुआ है। बृजेश पटेल का सीधा आरोप विद्युत विभाग पर है। उनका कहना है कि अगर विद्युत विभाग द्वारा समय पर सुनवाई की गई होती तो मेरे खेत में यह आग न लगती और न ही इतना बड़ा नुकसान होता।

गनीमत की बात तो यह है कि अभी कटाई का सीजन चल रहा है और ऐसी स्थिति में खेतों पर अत्यधिक लोगों की उपस्थिति होती है जिस कारण से आग को फैलने से रोक लिया गया है अगर आग पर समय से काबू न किया जाता तो यह आग बृजेश पटेल के खेत से लगे हुए और भी खेतों में फैलती जाती तथा जन-धन हानि की स्थिति भी बन सकती थी।

*ग्रामीणों द्वारा लगाया गया विद्युत मंडल पर आरोप*

ग्रामीणों का कहना है कि विद्युत मंडल में पहले भी यह जानकारी दी जा चुकी है की गेहूं की फसल खड़ी है तथा फसल कटने की स्थिति में है ऐंसे मैं 10:00 बजे से शाम के 06:00 बजे तक या तो विद्युत का कनेक्शन कट कर दिया जाए या फिर विद्युत कनेक्शन को बार-बार चालू बंद ना किया जाए परंतु विद्युत मंडल की लापरवाही के कारण खेत में भीषण आग लगने से ग्रामीणों में काफी आक्रोश का माहौल देखने को मिला है।

ग्रामीणों द्वारा सीधे तौर पर विद्युत मंडल पर आरोप लगाया जा रहा है की अगर विद्युत मंडल के अधिकारी ग्रामीणों की बात समय पर सुन लेते तो फसल को इस आग से बचाया जा सकता था।

*विद्युत विभाग* – विद्युत विभाग द्वारा बताया गया है कि आग लगने की घटना घटित होने के बाद मुझे ग्रामीणों द्वारा विद्युत सप्लाई कट करने की जानकारी दी गई थी इसके पहले तक मुझे कोई भी जानकारी प्राप्त नही थी।

indianews30
Author: indianews30

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

नशा मुक्त भारत कार्यक्रम अन्तर्गत छात्राओं को दिलाई गई शपथ

सुभाष पटेल  बड़वानी / शासकीय कन्या महाविद्यालय बड़वानी में प्राचार्य कविता भदौरिया के मार्गदर्शन में स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ

RASHIFAL

Live Cricket