धार की भोजशाला में जुमे की नमाज के दिन से ASI सर्वे की शुरुआत, परिसर के पास कड़ी सुरक्षा, कैमरे और मेटल डिटेक्टर से नजर
रिपोर्ट इंडिया न्यूज़ 30
मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के आदेश पर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) की टीम ने शुक्रवार से धार स्थित भोजशाला का सर्वे शुरू कर दिया है. भोजशाला में सरस्वती मंदिर है या कमाल मौलाना मस्जिद? इसका फैसला करने के लिए भोजशाला का पुरातात्विक और वैज्ञानिक सर्वेक्षण कर एएसआई टीम सबूत जुटाएगी.
*क्या आपके हिसाब से ज्ञानवापी परिसर की तरह भोजशाला में भी मिल सकते हैं ASI की टीम को अहम साक्ष्य?*
*हां के लिए 👍 से रिएक्ट करें*
*ना के लिए 😮 से रिएक्ट करें*
