आचार संहिता को ध्यान में रखते हुए होली का त्योहार मनाए उप थाना प्रभारी एस एस दुबे
रिपोर्टर- सलमान खान दमोह
इंडिया न्यूज़ 30
दमोह फुटेरा कलां/ ग्राम के उप थाना में परिसर में शांति समिति का की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें ग्राम एवं क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे जिनको दिशा निर्देश देते हुए उप थाना प्रभारी एस एस दुबे ने कहा कि आचार संहिता को ध्यान में रखते हुए होलिका दहन रंग पंचमी जैसे त्योहार शांति एवं सौहार्द तरीके से मनाए उच्च ध्वनि जैसे डीजे बाजे जुलुस के साथ निकाल कर शांति व्यवस्था भंग न हो त्योहारों को लेकर त्योहारों को लेकर जबरदस्ती रंग ना लगाए जिससे किसी प्रकार का विवाद निर्मित न हो बच्चे होली खेलने के बाद नदी या तालाबों की ओर न जाए हर बच्चे को माता पिता को जवाब देही बैठक में उपस्थित राम शंकर नामदेव आगरा सरपंच राजेश सिंह जगदीश राय रूप सींग गंज बरखेरा डॉ आरिफ़ हुसैनी जनाब बबलु खान योगेश खरे राजेश असाटी जनपद सद्स्य राजा असाटी समाज के अध्यक्ष राकेश असाटी पंच नंद राम अहिरवाल एवं समस्त ग्राम वासियों की उपस्थिति गई
