राज्य मध्य प्रदेश
संभाग _सागर
जिला _ टीकमगढ़
संवाददाता लखन साहू
दिनांक _20/03/2024
शीर्षक _सागर लोकायुक्त टीम ने जनपद कार्यालय में मारा छापा कंप्यूटर ऑपरेटर सहित एपीओ फरार
इंडिया न्यूज़ 30
सागर लोकायुक्त टीम ने बुधवार को जतारा जनपद कार्यालय में छापामार कार्यवाही की टीम के पहुंचते की मुख्य अभियुक्त कंप्यूटर ऑपरेटर मुर्तजा अली कार्यालय से भाग निकला इस दौरान लोकायुक्त डीएसपी ने जनपद कार्यालय से रिश्वत लेने वाले यादवेंद्र यादव नामक लड़के को गिरफ्तार किया कंप्यूटर ऑपरेटर के कहने पर यादवेंद्र ने रिश्वत की राशि ली थी लोकायुक्त टीम ने कंप्यूटर ऑपरेटर मुर्तजा अली और एपीओ राजेश मिश्रा के खिलाफ मामला दर्ज़ किया है
सागर लोकायुक्त डीएसपी मंजू सिंह ने बताया कि जतारा जनपद पंचायत के ग्राम रानीगंज की सरपंच मक्खन अहिरवार ने सुदूर सड़क की फाइल स्वीकृत करने के बदले जनपद सीईओ सिद्ध गोपाल वर्मा पर रिश्वत मांगने की शिकायत दर्ज कराई थी जनपद सीईओ ने कंप्यूटर ऑपरेटर मुर्तजा अली के माध्यम से 15 लाख रुपए की सड़क स्वीकृत करने की बदले 2 प्रतिशत कमीशन मांगा था महिला सरपंच ने रिश्वत के ₹15000 दे दिए थे इसके बाद भी फाइल स्वीकृत नहीं की गई। इस दौरान कार्यालय में पदस्थ आपो राजेश मिश्रा ने जिओ ट्रैकिंग के नाम पर 10हजार रूपये की मांग की महिला सरपंच ने रिश्वत के 5हज़ार रूपये एपीओ को दे दिए थे शेष 5हजार रूपये आज देना तय हुआ था डीएसपी मंजू सिंह ने बताया कि रिश्वत के लेनदेन की रिकॉर्डिंग पहले कर ली गई थी आज जैसे ही टीम जनपद कार्यालय पहुंची तो कंप्यूटर ऑपरेटर मुर्तजा अली ने अपने पास बैठे यादवेंद्र यादव को रिश्वत के 5हजार रूपये दिला दिए इसी दौरान मुर्तजा अली कार्यालय से भाग निकला उन्होंने बताया कि आज एपीओ राजेश मिश्रा और जनपद सीईओ सिद्ध गोपाल वर्मा कार्यालय नहीं पहुंचे थे लोकायुक्त डीएसपी मंजू सिंह ने बताया कि मोबाइल रिकॉर्डिंग के आधार पर कंप्यूटर ऑपरेटर मुर्तजा अली एवं एपीओ राजेश मिश्रा के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है जल्द ही दोनों को गिरफ्तार किया जाएगा।
