टीकमगढ़ नगर पालिका अध्यक्ष के बिगडैल बेटे की करतूत, नो-एंट्री में ट्रक रोका तो ट्रैफिक कांस्टेबल से की मारपीट
ब्यूरो रिपोर्ट इंडिया न्यूज़ 30
टीकमगढ़। नगर पालिका अध्यक्ष के बेटे ने एक आरक्षक के साथ मारपीट कर दी है। यातायात ड्यूटी में तैनात आरक्षक की शिकायत पर सिटी कोतवाली पुलिस ने आरोपित के विरूद्ध शासकीय कार्य में बाधा सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है। इस दौरान आरक्षक ने नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार के बेटे आदिल पर मारपीट कर गाली-गलौज किए जाने के आरोप लगाए हैं। टीआइ आनंद राज ने बताया कि फिलहाल आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हुई है। धारा 353, 332, 186, 294, 506 के अलावा एससी-एसटी एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। गौरतलब है कि अब्दुल प्रदेश में सबसे धनी नगर पालिका अध्यक्ष बताए जाते है।
गौरतलब है कि शहर में नो-एंट्री लागू की गई है और इस दौरान भारी वाहनों को तय समय में प्रवेश नहीं दिया जाता है, जो बाइपास से होकर गुजरते हैं। रोजाना ही तरह रविवार को सुबह यातायात थाना से आरक्षक 717 राजकुमार अहिरवार (30) की ड्यूटी मऊचुंगी नाका पर सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक लगाई गई थी। ड्यूटी के दौरान ही सुधा सागर रोड से एमपी 36 एच 1125 डंपर का चालक ट्रक को नो एंट्री एरिया में शहर तरफ ला रहा था। इसे रोककर ड्राइवर से डंपर नो एंट्री से न ले जाकर बायपास से ले जाने की बात कही।
आरक्षक राजकुमार ने रिपोर्ट में बताया कि बायपास मार्ग ले जाने की बात सुनकर डंपर के चालक ने अपना डंपर रोड पर खड़ा कर दिया और मालिक को फोन लगाया। थोड़ी देर बाद नपाध्यक्ष अब्दुल गफ्फार उर्फ पप्पू मलिक का बेटा आदिल बाइक से आया और मुझसे बोला कि तुमने डंपर क्यों रोका है। इसके बाद आदिल ने गालियां देकर ट्रैफिक कांस्टेबल को थप्पड़ मार दिए। वहीं दोबारा डंपर नहीं पकड़ने की धमकी देकर वह भाग गया।
