दो वर्षों से लम्बित अधिवक्ता संघ पवई के निर्वाचन की घोषणा
नामांकन फॉर्म की तिथि 21 से 23 मार्च नाम वापसी 27 मार्च मतदान एवं मतगणना 06 अप्रैल को
ब्यूरो रिपोर्ट पन्ना
इंडिया न्यूज़ 30
पवई (नि, प्र,) राज्य अधिवक्ता परिषद जबलपुर के निर्देशानुसार नियुक्त तदर्थ समिति अधिवक्ता संघ पवई जिला पन्ना संयोजक अधिवक्ता राजाराम सिंगरौल के द्वारा अधिवक्ता संघ पवई के निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा 18 मार्च 2024 को की गई है उक्ताशय की जानकारी देते हुए श्री सिंगरौल ने बताया कि मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन आज 19 मार्च 2024 को है , अधिवक्ता संघ पवई के विभिन्न पदों अध्यक्ष , उपाध्यक्ष , सचिव , कोषाध्यक्ष , पुस्तकालय अधीक्षक , एवं सह सचिव हेतु नामांकन फॉर्म भरने की तिथि 21 से 23 मार्च 2024 समय दोपहर 11:00 से शाम 4:00 बजे तक । नाम वापसी 27 मार्च 2024 मतदान एवं मतगणना 6 अप्रैल 2024 को संपन्न की जाएगी । अध्यक्ष पद हेतु नामांकन शुल्क 2500 रुपए , उपाध्यक्ष पद हेतु 1500 रुपए , सचिव पद हेतु 1500 रूपए ,
कोषाध्यक्ष पद हेतु 500 रूपए , पुस्तकालय अधीक्षक 500 रूपए, एवं सह सचिव हेतु 500 रूपए नामांकन शुल्क निर्धारित है । उक्त निर्वाचन प्रक्रिया में निर्वाचन के दौरान अधिवक्ता रामकृपाल सिंह यादव , अरविंद कुमार नगायच , मुकेश कुमार तिवारी ,हेत लाल चौधरी , विजय नारायण द्विवेदी ,आत्मेश दयाल श्रीवास्तव निर्वाचन प्रक्रिया में कार्य करेंगे ।
