*कलेक्टर ने अजयगढ़ क्षेत्र का किया भ्रमण*
*लोकसभा निर्वाचन की तैयारियों का लिया जायजा*
ब्यूरो रिपोर्ट पन्ना
इंडिया न्यूज़ 30
नवागत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार ने रविवार को अजयगढ़ क्षेत्र का भ्रमण कर लोकसभा निर्वाचन की तैयारियों का जायजा लिया और भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। जिला कलेक्टर द्वारा उत्तर प्रदेश की सीमा से लगे क्षेत्र में स्थापित विभिन्न नाकों का निरीक्षण भी किया गया। इस दौरान तहसीलदार और थाना प्रभारी से नाकों पर जांच के संबंध में चर्चा कर नियुक्त अधिकारी-कर्मचारियों को गंभीरतापूर्वक दायित्व निर्वहन के निर्देश दिए। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं तहसीलदार कार्यालय अजयगढ़ का मुआयना भी किया। इस मौके पर अधिकारियों से निर्वाचन संबंधी अन्य जानकारी प्राप्त कर मतदान केंद्रों पर मूलभूत व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने और जागरूकता गतिविधियों के जरिए आम नागरिकों को मताधिकार का उपयोग करने के लिए प्रेरित करने के लिए कहा। भ्रमण के दौरान तहसीलदार सुरेन्द्र अहिरवार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
