आचार संहिता लागू होते ही पुलिस बल ने पवई नगर में निकाला फ्लैग मार्च
वाहनों की सघन चैकिंग जारी
ब्यूरो रिपोर्ट पन्ना
इंडिया न्यूज़ 30
भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा बीते दिवस देश में 18 वें लोकसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान करते ही पूरे देश में आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है | खजुराहो लोकसभा के लिए दूसरे चरण यानि 26 अप्रैल को मतदान होना है,जिसको देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक साई कृष्ण एस थोटा के निर्देशन, एसडीओपी सौरभ रत्नाकर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भानु प्रताप सिंह चौहान के द्वारा पवई नगर में कानून व्यवस्था बनाए रखने दलबल के साथ फ्लैग मार्च निकाला गया,इसके साथ ही पवई नगर में प्रवेश करने वाली सीमाओं पर लगातार वाहनों की सघन चैकिंग की जा रही है |इसके साथ ही एसडीएम तहसीलदार के द्वारा नगर परिषद के सहयोग से नगर भर में लगे बैनर पोस्टर को भी संपति निरूपण की कार्यवाही के तहत हटाने की कार्यवाही की जा रही है
