Download Our App

Follow us

Home » ई-पेपर » सतलोक आश्रम बैतुल में एक बार फिर गूंजेगी संत गरीबदास जी महाराज जी की अमृत वाणी* *आयोजित किया जा रहा तीन दिवसीय विशाल पापनाशक भंडारा, दिया पूरे विश्व को खुला निमंत्रण, पन्ना से भी पहुंचेंगे हज़ारों श्रद्धालु*

सतलोक आश्रम बैतुल में एक बार फिर गूंजेगी संत गरीबदास जी महाराज जी की अमृत वाणी* *आयोजित किया जा रहा तीन दिवसीय विशाल पापनाशक भंडारा, दिया पूरे विश्व को खुला निमंत्रण, पन्ना से भी पहुंचेंगे हज़ारों श्रद्धालु*

*सतलोक आश्रम बैतुल में एक बार फिर गूंजेगी संत गरीबदास जी महाराज जी की अमृत वाणी*

*आयोजित किया जा रहा तीन दिवसीय विशाल पापनाशक भंडारा, दिया पूरे विश्व को खुला निमंत्रण, पन्ना से भी पहुंचेंगे हज़ारों श्रद्धालु*

*ज़िला रिपोर्टर -रामपाल पटेल की रिपोर्ट 

इंडिया न्यूज़ 30 पन्ना -पूरे वर्ष पूरे वर्ष भर में संत रामपाल जी के सानिध्य में कई बार विशाल महा समागमों का आयोजन किया जाता है, इस बार 19 20 व 21 मार्च को गरीबदास जी महाराज जी के बोध दिवस के उपलक्ष में , सतलोक आश्रम उड़दन बैतूल में , तीन दिवसीय विशाल महा भंडारे का आयोजन किया जा रहा है, इसमें अनेको कार्यक्रम जैसे शुद्ध घी से निर्मित भंडारा, जिसमें मिष्ठान में लड्डू जलेबी एवं बर्फी जैसे पकवान होंगे, रक्तदान शिविर ,दहेज मुक्त विवाह, आध्यात्मिक प्रदर्शनी, आध्यात्मिक प्रदर्शनी, नाम दीक्षा व सबसे ख़ास संत गरीबदास जी महाराज की वाणी का तीन दिवसीय अखंड पाठ आयोजित किया जाएगा, आपको बता दें पिछले महीने यानी फरवरी में , संत रामपाल जी महाराज के बोध दिवस वह कबीर परमेश्वर निर्माण दिवस के उपलक्ष में भी चार दिवसीय विशाल भंडारे का आयोजन किया गया था जानकारी के अनुसार पूर्ण परमात्मा कबीर साहिब जी संत गरीबदास जी महाराज जी को 10 वर्ष की आयु में सतलोक से आकर मिले तथा उन्हें तत्वधान से परिचित कराया और फिर नाम उपदेश दिया उस दिन को ही बोध दिवस के रूप में मनाया जाता है ,संत गरीबदास जी महाराज जी ने जब सतलोक देखा और वापस आए तब उन्होंने वाणी बोली
अलल पंख अनुराग है ,सूत्र मंडल रहे थीर।
दास गरीब उधारिया ,मोह सतगुरु मिले कबीर।

अर्थात कबीर परमात्मा सतलोक में रहते हैं और मुझे जाकर मिले तथा मेरा उद्धार किया ,इस खुले महा विशाल भंडारे में सभी लोगों को आमंत्रित किया जा रहा है ,खबर के मुताबिक इस भंडारे में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पंडाल में बैठने की व्यवस्था से लेकर सर्दी को देखते हुए गड्ढे और रजाई की व्यवस्था की गई है इसके अलावा दो सबसे खास बात इस भंडारे की यह है कि जो भी पुण्य आत्मा संत रामपाल जी महाराज जी के ज्ञान को समझ कर उनसे नाम दीक्षा लेना चाहते हैं उनके लिए आश्रम में निशुल्क नाम दीक्षा की व्यवस्था भी की गई है ,साथ ही संत रामपाल जी महाराज जी के आदेश अनुसार समागम के दूसरे दिन गरीब जरूरतमंद लोगों व पुलिस जवान जिन्हें रक्त की आवश्यकता होती है उनके लिए रक्तदान शिविर लगाकर जिला अस्पताल को हजारों यूनिट रक्त का दान भी उपलब्ध करवाया जाएगा तथा मेडिकल साइंस की पढ़ाई कर रहे बच्चों का जिनके शरीर के अंगों की आवश्यकता होती है उनकी मदद के लिए देहदान संकल्प के फॉर्म में भी भरे जाएंगे ,वर्तमान में संत रामपाल जी महाराज जी द्वारा श्री राम जन्मभूमि में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी लगातार एक माह का अलौकिक अटूट भंडारा चलाया जा रहा है जिसमें विभिन्न प्रकार के पकवान शुद्ध देसी घी से निर्मित कर पकवान प्रसाद के रूप में वितरित किए जा रहे हैं जिसमें लाखों लोग आकर भंडारा प्राप्त कर रहे हैं, सतलोक आश्रम उड़दन बैतूल में भी संत रामपाल जी महाराज जी द्वारा सभी धर्म प्रेमी जनता को इस तीन दिवसीय महा विशाल भंडारे में आने का खुला निमंत्रण दिया गया है।

indianews30
Author: indianews30

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

नशा मुक्त भारत कार्यक्रम अन्तर्गत छात्राओं को दिलाई गई शपथ

सुभाष पटेल  बड़वानी / शासकीय कन्या महाविद्यालय बड़वानी में प्राचार्य कविता भदौरिया के मार्गदर्शन में स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ

RASHIFAL

Live Cricket