ब्यूरो रिपोर्ट पन्ना
आज दिनांक 13 मार्च 2024 को आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित छात्रावास जूनियर कन्या छात्रावास क्रमांक 01 पन्ना जिसकी अधीक्षक का श्रीमती वंदना पटेरिया जी के द्वारा प्रवेश सूची में प्रवेश सूची में नाम आने के बाद भी ,
6माह के बाद भी छात्र हीरामणि कोरी को नहीं दिया छात्रावास में प्रवेश ना और छात्रा का मासिक भोजन का पैसा लगातार करती रही आहरण आज भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री अनुसूचित जाति मोर्चा के श्री संजय अहिरवार के द्वारा जिला कलेक्टर महोदय के नाम आवेदन देकर अधीक्षक का श्रीमती वंदना पटेरिया किए गए आहरण की वसूली एवं कानूनी कार्यवाही और तत्काल छात्रावास से हटाए जाने को लेकर आवेदन पत्र सोपा ।
