Download Our App

Follow us

Home » क्राइम » शादी वाले घर में लगाई आग, पुराने विवाद को लेकर परिवार के ही दो युवकों की हरकत, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर।

शादी वाले घर में लगाई आग, पुराने विवाद को लेकर परिवार के ही दो युवकों की हरकत, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर।

रिपोर्टर नाम – विनोद उदेनिया

शादी वाले घर में लगाई आग, पुराने विवाद को लेकर परिवार के ही दो युवकों की हरकत, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर।

दमोह जिले के देहात थाना क्षेत्र की सागर नाका चौकी इलाके में आने वाले इमलिया लांजी गांव में बुधवार सुबह एक शादी समारोह वाले घर में परिवार के ही दो लोगों ने पुराने विवाद के चलते आग लगा दी। आग की लपटें फैली तो अफरा तफरी का माहौल हो गया। शादी में शामिल होने आए रिश्तेदारों ने मिलकर आग बुझाई। आरोपियों ने एक बाइक को भी आग के हवाले कर दिया।
चौकी में शिकायत करने पहुंची दिव्या वाल्मीकि ने बताया कि उसके भाई की बेटी का इमलिया लांजी गांव में विवाह समारोह था। परिवार के सभी लोग और रिश्तेदार शामिल हुए थे। इसी दौरान उनके ही रिश्ते के दीपक शिवा और पूनम बाल्मिक गांव पहुंचे और तीनों ने विवाद शुरू कर दिया। आरोपी दीपक और शिवा ने मेरी कनपटी पर बंदूक अड़ाई और मेरी बाइक को लोहे की राड से तोड़ना शुरू कर दिया। फिर घर और बाइक में आग लगा दी। परिवार के लोग बीच बचाव के लिए पहुंचे, तो आरोपियों ने कहा कि यदि कोई बीच में आएगा तो वो मुझे गोली मार देंगे, इसलिए सब लोग डर गए। आरोपियों ने आग लगाई और वहां से भाग गए। चौकी प्रभारी विंधेश्वरी पटेल ने बताया की आगजनी की घटना हुई है। आरोपियों के खिलाफ धारा 426, 427 मारपीट और गाली गलौज की धाराओं की तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। उसके बाद यदि कोई और आरोप सिद्ध होता है तो और धाराएं लगाई जाएंगी

indianews30
Author: indianews30

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

नशा मुक्त भारत कार्यक्रम अन्तर्गत छात्राओं को दिलाई गई शपथ

सुभाष पटेल  बड़वानी / शासकीय कन्या महाविद्यालय बड़वानी में प्राचार्य कविता भदौरिया के मार्गदर्शन में स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ

RASHIFAL

Live Cricket