सिंगल क्लिक के माध्यम से संभल हितग्राहियों को दी गई 678 करोड़ की राशि।
ब्यूरो रिपोर्ट पन्ना
मध्यप्रदेश सरकार के द्वारा रविवार को प्रदेश के संबल धारकों को जनकल्याण संबल योजना 2.0 के तहत वन क्लिक के माध्यम से 30हजार 591श्रमिकों के परिवार वालों को 678 करोड़ रुपए की अनुग्रह सहायता राशि का वितरण सीधे उनके बैंक खातों में वन क्लिक के माध्यम से किया गया | इसी के तहत जनपद पंचायत पवई के बीआरसी भवन में कार्यक्रम आयोजित हुआ,जिसमें इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण हितग्राहियों को दिखाया गया इसके साथ ही जनपद पंचायत के आकस्मिक कारणों से मरने वाले 93 हितग्राहियों को 2-2 लाख रुपए की राशि एवं सात हितग्राहियों को चार चार लाख रुपए की अनुग्रह राशि वन क्लिक के माध्यम से प्रदान की गई |
ज्ञात हो संबल योजना श्रम विभाग द्वारा संचालित असंगठित श्रमिकों के लिए एक सामाजिक सुरक्षा योजना है जिसमे पंजीकृत श्रमिक की सामान्य मृत्यु पर 2 लाख एवं दुर्घटना में मृत्यु पर रूपये 4 लाख मृतक श्रमिक के उत्तराधिकारी को सीधे उनके खाते में दिये जाते है इस अवसर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मोहनी आनंद मिश्रा सहित जनपद सदस्य एवं अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे
