शास कन्या उत्कृष्ट उमा विद्यालय पवई में बेहतर पेतजल व्यवस्था हेतु
ग्राम वन समिति खतवार वन परिक्षेत्र पवई द्वारा दिया गया वाटर कूलर
ब्यूरो रिपोर्ट इंडिया न्यूज़ 30
पवई (नि, प्र,) शासकीय कन्या उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पवई में छात्र-छात्राओं को बेहतर पेयजल उपलब्ध कराने वन परिक्षेत्र अधिकारी पवई नितेश पटेल के मार्गदर्शन में ग्राम वन समिति खतवार वन परिक्षेत्र पवई के द्वारा 9 मार्च 2024 शनिवार को 80 लीटर क्षमता वाला वाटर कूलर ग्रीष्म ऋतु को दृष्टिगत रखते हुए अनुकूल ठंडे जल की व्यवस्था हेतु दिया गया । इंस्टॉलेशन सर्विस इंजीनियर अशोक कुमार विश्वकर्मा के द्वारा वाटर कूलर इंस्टॉलेशन किया गया । इस अवसर पर वन परिक्षेत्र अधिकारी पवई नितेश पटेल , भाजपा मंडल अध्यक्ष मधु गुलाब सोनी , भाजपा प्रदेश प्रतिनिधि पुष्पेंद्र पटेल , अनुसूचित जाति जिला महामंत्री जमुना खटीक , भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा मंडल अध्यक्ष एवं पार्षद अजित कुमार बढौलिया , वरिष्ठ भाजपा नेता मुकुंदी लाल चौरसिया , प्राचार्य शासकीय कन्या उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पवई , स्टाफ कर्मचारी , शिक्षक गण ,छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे ।
