*एमपी के मंत्रालय की तीसरी मंजिल पर लगी आग भोपाल विदिशा रायसेन एयरपोर्ट बीएचईएल और सेना की 40 दमकल बुझाने में जुटी*
*ब्यूरो रिपोर्ट भोपाल*
*इंडिया न्यूज़ 30*
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में मंत्रालय वल्लभ भवन के गेट नंबर 5 और 6 के बीच बड़ी बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर शनिवार सुबह आग लग गई ,भोपाल रायसेन विदिशा के अलावा एयरपोर्ट BHEL और सेना की 40 से अधिक दमकल आज बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं महीने का दूसरा शनिवार होने की वजह से बिल्डिंग में ज्यादा कर्मचारी नहीं थे, बिल्डिंग में पांच कर्मचारी फंसे थे सभी को बाहर निकाल लिया गया है
दो कर्मचारियों को अस्पताल ले जाया गया है ,नुकसान के बारे में कोई जानकारी नहीं आज से अभी क्या और कितना नुकसान हुआ है उसकी जानकारी भी सामने नहीं आई है, आग जिस में लगी है वह वल्लभ भवन की पुरानी बिल्डिंग है सफाई कर्मचारी विशाल ने बताया कि वह सुबह करीब 9:30 बजे मंत्रालय के गेट नंबर 5 और 6 के सामने सफाई कर रहा था तभी दोनों गेट के बीच बनी इमारत की तीसरी मंजिल से धुआं उठता देखा इस पर तत्काल नगर निगम के फायर कंट्रोल रूम को घटना की सूचना दी करीब इसके करीब 15 मिनट बाद फायर ब्रिगेड की टीम वल्लभ भवन के लिए पहुंची और आग बुझाने शुरू किया ,
*मुख्यमंत्री मोहन यादव बोले उम्मीद करुंगा दोबारा ऐसा ना हो*
इसी बीच दिग्विजय सिंह का भी बड़ा बयान आया है दिग्विजय सिंह बोले आग भ्रष्टाचार की प्रकरणों को दबाने का तरीका है
*भोपाल में दूर-दूर तक दिख रहा मंत्रालय की आग का धुंआ*
दीपाली रस्तोगी बोले जो कर्मचारी फंसे थे सब सुरक्षित हैं प्रमुख सचिव मनीष रस्तोगी ने कहा कि आग तीसरी मंजिल पर लगी है , मंत्रालय का पुराना भवन होने के कारण यहां ज्यादा एक्टिविटी नहीं रहती है जो कर्मचारी फंसे थे वह सुरक्षित हैं और बाहर निकल आए हैं, मौके पर मुख्य सचिव वीर राणा भी मौजूद है आग पर काबू होने के बाद जांच की जाएगी की आग लगने की पीछे कोई और मेल फाइट इंटेंशन तो नहीं है, मंत्रालय के पांच कर्मचारी फंसे हैं अनिल मंडल लोई ,अमित शर्मा समेत मंत्रालय के पांच कर्मचारी फंसे हैं 2 घंटे बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका।
इसी बिल्डिंग पर बड़े अफसर के दफ्तर सामान्य प्रशासन विभाग के प्रमुख सचिव मनीष रस्तोगी चौथी मंजिल पर बैठते हैं जहां पहले मुख्य सचिव बैठा करते थे इसी बिल्डिंग में प्रमुख सचिव दीपाली रस्तोगी अपर मुख्य सचिव स्मिता भारद्वाज जैन कंसोर्टियां समेत अन्य अधिकारी के दफ्तर है दमकल के कर्मी बचाव कार्य में जुटे हुए हैं
