पूर्व जनपद अध्यक्ष ने अधिकारी की पहले की चप्पल से पिटाई,फिर थाने में छेड़खानी की दर्ज कराई शिकायत ,उसके बाद वायरल किया वीडियो,पुलिस बोली मामले की कर रहे जांच
ब्यूरो रिपोर्ट डिंडोरी
रिपोर्ट -सुनील ठाकुर
डिंडोरी – पूर्व जनपद अध्यक्ष ने अधिकारी की पहले की चप्पल से पिटाई,फिर थाने में छेड़खानी की दर्ज कराई शिकायत ,उसके बाद वायरल किया वीडियो,पुलिस बोली मामले की कर रहे जांच
डिंडोरी अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के एक दिन पहले यानि गुरुवार की रात लगभग दस बजे जनपद के अधिकारी को मूल्यांकन कराने के दबाव बनाने पहुंची पूर्व जनपद अध्यक्ष ने चप्पल से पिटाई कर दी, उसके बाद समर्थको के साथ करंजिया थाने पहुंचकर जनपद के अधिकारी के खिलाफ छेड़खानी की शिकायत दर्ज कराकर सोशल मीडिया में वीडियो वायरल कर दिया । पुलिस अब मामले की जांच की बात कह रही है।
आखिर क्यों पूर्व जनपद अध्यक्ष ने की एसिस्टेंट इंजिनियर की चप्पल से पिटाई
दरअसल खन्नात निवासी करंजिया की पूर्व जनपद अध्यक्ष रंजीता परस्ते ने एसिस्टेंट इंजिनियर पंकज सिंह परिहार पर तालाब निर्माण कार्य के मूल्यांकन ज्यादा करने का दबाव बनाने के लिए फोन लगा रही थी जब वो नहीं माने तो गुरुवार की रात लगभग दस बजे घर पंकज सिंह परिहार पहुंचे तो समर्थको के साथ इंतजार में बैठी पूर्व जनपद अध्यक्ष रंजीता परस्ते ने बात करते करते अचानक चप्पल उतार कर मारने लगी और फिर इसके बाद लगभग 11 बजे थाने पहुंचकर छेड़खानी की शिकायत दर्ज करा दी।
