पवई
महाशिवरात्रि पर क्षेत्र भर के शिवालयों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
बाबा कैलाशी,भूमेश्वर,सर्वेश्वर नाथ धाम में लोगों ने जल किया अर्पित
– शुक्रवार को पूरे देश भर के साथ-साथ पवई क्षेत्र में भी महाशिवरात्रि पर्व की धूम है, क्षेत्र भर के शिवालियों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ भगवान शंकर के दर्शन करने के लिए उमड़ रही है | पवई के बाबा कैलाशी,भूमेशवर महादेव डाहीखेरा एवं सर्वेश्वर नाथ धाम बिरसिंहपुर में लोग सुबह से ही भगवान भोले नाथ को जल के साथ भांग धतूरा आदि अर्पित कर सुख समृद्धि का आशिर्वाद लिया, इसके साथ ही श्रद्धालुओं के द्वारा शिवरात्रि पर व्रत भी रखा गया है | जनपद पंचायत परिसर में अध्यक्ष मोहनी आनन्द मिश्रा के नेतृत्व रुद्राभिषेक और सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया उसके बाद कन्या भोज और प्रसाद का वितरण किया गया|
Vio – बता दें कि महाशिवरात्रि का पर्व फाल्गुन मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है | यह दिन भक्तों के लिए बेहद खास होता है | भोलेनाथ की पूजा करने के लिए यह दिन श्रेष्ठ माना जाता है | महाशिवरात्रि के दिन ही भगवान शिव और शक्ति का मिलन हुआ था | इसी दिन भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था | बिरसिंहपुर स्थित सर्वेश्वर नाथ धाम में भगवान शंकर की बारात का भी आयोजन किया जा रहा है |
इसके साथ ही क्षेत्र भर में विभिन्न प्रकार के धार्मिक अनुष्ठान भी आयोजित हुए |
