Download Our App

Follow us

Home » इंडिया » पूर्व कलेक्टर ,पूर्व तहसीलदार, एवं राजस्व निरीक्षक के नाम तहसील कार्यालय के श्याम पट पर लिखे अब तक अपडेट नहीं हुए

पूर्व कलेक्टर ,पूर्व तहसीलदार, एवं राजस्व निरीक्षक के नाम तहसील कार्यालय के श्याम पट पर लिखे अब तक अपडेट नहीं हुए

पूर्व कलेक्टर ,पूर्व तहसीलदार, एवं राजस्व निरीक्षक के नाम तहसील कार्यालय के श्याम पट पर लिखे अब तक अपडेट नहीं हुए

रिपोर्टर- सलमान खान

फुटेरा कलां, दमोह जिले की बटियागढ़ तहसील के कार्यालय के श्याम पट पर पूर्व कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य पूर्व तहसीलदार आलोक जैन एवं पूर्व राजस्व निरीक्षक अंगद सिंह कुसराम के नाम अब भी दर्ज है अपडेट नही किए गए आदि कोई सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 की धारा 06 के तहत् जानकारी चाहे तो लोक सूचना अधिकारी का नाम एवं पद डॉ आलोक जैन तहसीलदार जिनका मोबाईल नम्बर 9425453248 श्याम पट में दर्ज है वर्तमान तहसीलदार रबीन जैन सहायक लोक सूचना अधिकारी का नाम पद एवं अनुविभागीय अधिकारी का नाम एवं मोबाईल उक्त सूची में दर्ज नही है जिससे लोगो को जानकारी में भ्रम पैदा हो जाता है कई लोग तो उसी नंबर को डायल करने लगते है 

 

ये सूचना अधिकार का अर्थ, नागरिकों द्वारा किसी भी लोक प्राधिकरण के स्वामित में मौजुद सारी सूचना को प्राप्त करने की शक्ति जो स्वयं उनसे जुड़ी हो रक्षा प्रच्छा लोक कल्याण के भावना से प्रेरित हो जानकारी प्राप्त करने अधिकार आम नागरिक को है

 

में तो एक वर्ष पूर्व से छतरपुर नगरपालिका में हूं

 

श्याम पट पर लिखे तहसीलदार डॉ आलोक जैन से संपर्क किया तो उन्होंने बताया की बटियागढ़ तहसील से 1 वर्ष पूर्व मेरा स्थानांतरण हो गया था अभी मे छतरपुर की नगर पालिका में पदस्थ हूं वहीं वही कार्यालय के दूसरी ओर श्यामपट पर कलेक्टर एस कृष्णा चेतन का नाम उल्लेखनीय है जिनका स्थानांतरण 1 वर्ष पूर्व हो गया था केवल उनका मोबाइल नंबर ही मिटाया गया

चार आर आई की जगह सूची में केवल एक आर आई दर्ज़

मालुम हो की बटियागढ़ एवं फतेहपुर मंडल में राजस्व निरीक्षक प्रेमचंद जैन गणेश तिवारी एवं रामकुमार अहीरवाल के नाम पटवारीयो की सूची में दर्ज हैं केवल शिव प्रसाद खेरवार का नाम दर्ज हैं

मेरा नाम लिखा तो हैं

तहसीलदार राबिन जैन ने कहा कि 

मेरी नेम प्लेट लगी हुई है लोग मुझसे सम्पर्क कर सकते हैं नाम अपडेट करवा दिए जाएंगे

indianews30
Author: indianews30

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

नशा मुक्त भारत कार्यक्रम अन्तर्गत छात्राओं को दिलाई गई शपथ

सुभाष पटेल  बड़वानी / शासकीय कन्या महाविद्यालय बड़वानी में प्राचार्य कविता भदौरिया के मार्गदर्शन में स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ

RASHIFAL

Live Cricket