नगर मोहन्द्रा में निकाली गई भोले बाबा की बारात
मोहन्द्रा मोनू केशरवानी रिपोर्ट
हर वर्ष की भांति इस बर्ष भी महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर भोले बाबा की बारात बड़ी माता मंदिर से बारात निकाल कर पूरे नगर भृमड करते हुए पुन्हाउ स्थान बाबा महाकाल मंदिर पहुचाई गई जहाँ भोले बाबा एवं माता पार्वती के विवाह की सभी रस्मे एवं पैर पखराई की गई जिसमें मोहन्द्रा एवं आस पास क्षेत्र से हज़ारों लोग शामिल हुए बारात के पश्चात लोगो को प्रशाद ग्रहण कराया गया
बारात निकालने एवं पूरे कार्यक्रम में ग्रामीणों का बहुत शहयोग प्राप्त हुआ
पुन्हाउ में 3 दिवस का शिवकथा का आयोजन भी किया गया जिसमे वृन्दावन से पधारी कथावाचक पूज्या श्रीति देवी जी के मुखारविंद से किया गया जो मोहन्द्रा सरपंच श्री अरुण चौरसिया जी द्वारा कराया गया
बारात में सहयोग हमारे नगर के युवा साथियो द्वारा किया गया
कार्यक्रम में मुख्य रूप से
अजय चौरसिया ( छोटू भैया विधायक)
आयुष अग्रवाल , आकाश (लल्ली) , आकाश (लल्लू) , ऋषभ , आसू , कन्नू , निखिल , अमन , पंकज , मोनू शुक्ला , अभिनव (भोले भैया) , चिराग , शिवम , गणेश ,विष्णु ,विज्जु , एवं समस्त युवा मित्र मंडली द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाया गया
इनका कहना – हमारे मोहन्द्रा में लगातार तीन वर्षों से महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर शिव बारात का आयोजन हो रहा है जिसमे सभी ग्राम वासियो एवं युवा साथियो के सहयोग से कार्यक्रम के सफलतम 3 वर्ष पूर्ण होने पर सभी को शुभकामनाएं एवं बहुत बहुत आभार
(शिव बारात अध्यक्ष अजय चौरसिया (छोटू भैया)
