*टिकट कटने के बाद Harsh Vardhan ने भी लिया राजनीति से संन्यास, बोले- मेरा क्लिनिक कर रहा इंतजार*
इंडिया न्यूज़ 30
_भाजपा नेता डॉ. हर्षवर्धन ने सक्रिय राजनीति से दूरी बना ली है। उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर इस बात की जानकारी दी। उन्होंने संदेश में लिखा,”तीस साल से अधिक के शानदार चुनावी करियर के बाद, जिसके दौरान मैंने सभी पांच विधानसभा और दो संसदीय चुनाव लड़े, मैंने पार्टी संगठन और राज्य और केंद्र की सरकारों में कई प्रतिष्ठित पदों पर काम किया।”_
