बटियागढ़ थाना पुलिस की सघन वाहन चालानी कार्रवाई, 09 वाहन चालकों के चालान काट कर 3700/ रुपए समन शुल्क वसूला।
दमोह से विनोद उदेनिया की रिपोर्ट
बटियागढ़ । दमोह पुलिस अधीक्षक सुनील तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा के निर्देशन में एवं पथरिया अनुविभागीय अधिकारी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नेहा गोस्वामी के नेतृत्व में बटियागढ़ थाना उपनिरीक्षक शेष कुमार दुबे और अन्य पुलिस कर्मियों के साथ बटियागढ़ के दमोह छतरपुर हाइवे नीमन तिराहे पर निरंतर चालानी कार्रवाई कर रहे हैं। वहीं लोगों को समझायस भी दी जा रही है कि हेल्मेट और फोर व्हीलर में सीट बेल्ट लगाये ताकि दुर्घटनाओं से बचा जा सके। वाहन दुर्घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से बिना हेल्मेट, बिना सीट बेल्ट, बिना दस्तावेज के वाहन चालकों पर गुरुवार शाम 6 बजे 09 वाहन चालकों पर चालानी कार्रवाई कर 3700/ रुपए समन शुल्क वसूला गया।
थाना प्रभारी नेहा गोस्वामी के नेतृत्व बटियागढ़ पुलिस लगातार चालानी कार्रवाई कर रही है जिसका परिणाम यह की आज बटियागढ़ थाना क्षेत्र में 60% वाहन चालक सड़क नियमों का पालन कर रहे हैं। अगर पुलिस इसी तरह से सख्ती दिखाती रही तो सड़क नियमों का पालन करने वाले वाहन चालकों का प्रतिशत बढ़ने में समय नहीं लगेगा।
आपको बता दें कि दुर्घटनाओं में अधिकांश मौतें उन्हीं वाहन चालकों की हो रही है जिसने या तो हेलमेट नहीं लगाया या फिर सीट बेल्ट नहीं पहना।
चालानी कार्रवाई में, प्रधान आरक्षक भूपेंद्र पटेल, प्रधान आरक्षक राजेश राठौर, आरक्षक अक्षय मिश्रा, आरक्षक पवन तिवारी, आरक्षक संकेत तिवारी सहित अन्य पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।
इनका कहना है
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना प्रभारी नेहा गोस्वामी के नेतृत्व में दुर्घटनाओं को रोकने के लिए बिना हेल्मेट, बिना सीट बेल्ट, ओवर लोडिंग और बिना लायसेंस के वाहन चालकों पर चालानी कार्रवाई की जा रही है। वही लोगों को समझायस भी दी गई है कि सुरक्षात्मक रुप से वाहन चलायें। आगे भी चालानी कार्रवाई जारी रहेगी।
शेष कुमार दुबे, एस आई
उपनिरीक्षक थाना बटियागढ़
