करही चौराहा के पास कियोस्क बैंक में अज्ञात चोरों ने दिया लाखों की चोरी की घटना को अंजाम
सीसीटीवी फुटेज में सामने आई चोरी की बारदात
पवई क्षेत्र में हो रही चोरियों से क्षेत्र में भय का माहौल ….
पवई क्षेत्र में हो रही चोरियों पर आखिर कब लगाम लगेगी
पवई– बीते कुछ महीनो पूर्व वार्ड नंबर 10 में राम प्रताप मिश्रा के घर लाखों रुपए की चोरी का पुलिस अभी तक खुलासा नहीं कर पाई है
कि बीती रात्रि एक और चोरी की घटना सामने आई है
करही चौराहा के पास मेनरोड स्थित विनोद तिवारी द्वारा संचालित किओस्क बैंक में अज्ञात चोरों ने शटर के ताले तोड़कर काउंटर में रखे लगभग 5 लाख रुपए पार कर दिए
सुबह जब विनोद तिवारी ने देखा तो शटर खुली हुई थी जाकर देखा तो काउंटर से रुपए गायब थे, सीसीटीवी फुटेज में स्पष्ट रूप से देख रहा है कि एक चोर नकाब पहनकर अंदर घुसा, व एक चोर बाहर से निगरानी करता रहा जिसकी शिकायत फरियादी द्वारा पवई पुलिस थाने में की गई है पन्ना से एफ़ एस एल, डॉग स्कॉर्ट टीम भी मौके पर पहुंची और बारीकी से मुआयना किया गया इस तरह पवई क्षेत्र में हो रही चोरियों से आम लोगों में भय का माहौल व्याप्त है
