संस्कार माउंटेन स्कूल में मनाया गया युवा दिवस, छोटे छोटे विद्यार्थियों ने किया सूर्य नमस्कार, मुख्य अतिथि थाना प्रभारी नेहा गोस्वामी ने दिये मेडल।
रिपोर्ट -विनोद उदेनिया दमोह
बटियागढ़ । जिले बटियागढ़ में अग्रणी शिक्षण संस्था संस्कार माउंटेन स्कूल में स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर युवा दिवस मनाया गया, इस अवसर पर सर्वप्रथम सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया जिसमें बच्चो द्वारा सूर्य नमस्कार किये गए।
तत्पश्चात स्वामी विवेकानंद जी के जीवन पर आधारित डॉक्यूमेंट्री बच्चो को दिखाई गई एवं बच्चो के लिए दौड़, गायन डांसिंग स्पर्धा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बटियागढ़ थाना प्रभारी नेहा गोस्वामी मुख्य अतिथि के रूप में स्कूल पहुंची साथ में उपनिरीक्षक शेष कुमार दुबे, आरक्षक अक्षय मिश्रा भी मौजूद रहे। जहां पर थाना प्रभारी ने पहुंच कर मां सरस्वती जी का पूजन किया और स्वामी विवेकानंद जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर छात्रों को विवेकानंद जी के बारे में जानकारी दी वहीं जो छात्र स्पर्धा में फर्स्ट सेकंड आये उन्हें मेडल देकर प्रोत्साहित किया। वही स्कूल स्टाफ सुरेन्द्र मिश्रा, धर्मेंद्र, गोपाल, जितेन्द्र, शैलेन्द्र, महेश, प्रतीक्षा, नेहा, रविता, रश्मि, संध्या, आशु, कामिनी, रिया और सुमन की उपस्थिति रही।
