विकसित भारत संकल्प यात्रा आज पहुंची जिले बटियागढ़ जनपद की बेलखेड़ी ग्राम पंचायत।
रिपोर्ट – विनोद उदेनिया दमोह
बटियागढ़ । जिले की जनपद पंचायत बटियागढ़ अंतर्गत ग्राम पंचायत बेलखेड़ी में भारत सरकार द्वारा संचालित विकसित भारत संकल्प यात्रा अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित किए गए। साथ ही यात्रा में रूट-चार्ट अनुसार आई.ई.सी. वेन द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने स्वामी विवेकानंद जी की जन्मजयंती पर उद्बोधन भी किया गया। आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष नरेन्द्र व्यास, जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि धर्मेंद्र कटारे ने पहुंच कर माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कन्या पूजन के साथ किया। साथ ही यहां सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।
यात्रा में पेंशन, स्वास्थ्य मेला, कृषि संबंधी, स्वसहायता समूह, बैंकिंग क्षेत्र, आदिवासी विभाग, स्वास्थ्य विभाग सहित विभिन्न योजनाओं के स्टॉल लगाए गए। कार्यक्रम में उद्ययानकी विभाग से देवेन्द्र पटेल, ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि रुपकिशोर उदेनिया, सचिव अजय श्रीवास्तव, जनपद सदस्य कृपाल सिंह, उपसरपंच डॉ. सोबरन सिंह, महिलाएं, युवा छात्र छात्राएं एवं अन्य जनप्रतिनिधी, ग्राम के गणमान्यजन शामिल रहे। कार्यक्रम में अथितियों के उद्धबोधन पश्चात् भारत सकल्प यात्रा की शपथ दिलवाई गई।
