छत्रसाल मैदान के मुख्य गेट के बगल से बने खंडहर दुकान को हटाए जाने की खेल प्रेमियों ने की मांग
इंडिया न्यूज़ 30
पवई नगर के एकमात्र खेल मैदान महाराजा छत्रसाल में इन दिनों जीर्णोधार का कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है और चारों तरफ की टूटी हुई बाउंड्री वॉल को भी बनाया जा रहा है |
इसी तारतम्य में शुक्रवार को खेल प्रेमियों ने नगर परिषद पवई से मांग की है कि मैदान के मुख्य गेट के बगल से नगर परिषद की जर्जर दुकान बनी हुई है जो पीछे से पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त है,जिसमें खेल मैदान खेलने मे आए छोटे-छोटे बच्चे पशु जानवर भी जा सकते है जिससे कोई बड़ा हादसा घटित हो सकता है खेल प्रेमियों ने नगर परिषद से उस खंडहर नुमा दुकान को हटाए जाने की मांग की है
वाइट आदित्य बुंदेला खेल प्रेमी
