सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत् जिला परिवहन अधिकारी ने की चालानी कार्रवाई, वहीं ट्रेक्टर ट्राली पर चस्पा किए रेडियम पट्टी।
रिपोर्ट विनोद उदेनिया दमोह
बटियागढ़ । यातायात नियमों को तोड़ने पर अब वाहन मालिकों की खैर नहीं। ऐसे लोगों को सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान विशेष तौर पर सतर्क रहना होगा।
11 से 17 जनवरी 2024 तक चलाया जा रहा है विशेष अभियान मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर परिवहन विभाग सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत 11 से 17 जनवरी तक विशेष अभियान चल रहा है। दमोह के आरटीओ (प्रशासन) क्षितिज सोनी का कहना है कि ‘शासन के निर्देश पर नियम तोड़ने के अभ्यस्त हो चुके वाहन चालकों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। चेकिंग अभियान के दौरान अगर कोई भी वाहन चालक नियम तोड़ता मिला तो उस पर सख्त कार्रवाई होगी। अगर उसके खिलाफ पहले ही तीन चालान हो चुके हैं तो उसकी आरसी या डीएल को निरस्त किए जाने की संस्तुति की जाएगी।
आज दमोह जिले के बटियागढ़ में दमोह छतरपुर बायपास पर फोर व्हीलर, बस और ओवर लोडिंग वाहन के खिलाफ बिना सीट बेल्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, ओवर लोडिंग वाहन, बिना वर्दी के वाहन चालकों पर चालानी कार्रवाई की गई।
वही ट्रेक्टर ट्राली में रेडियम की पट्टी लगाई गई क्योंकि रेडियम लगाने से वाहन दुघर्टना में बहुत कमी आई है।
