पन्ना जिले के शाहनगर ब्लॉक अन्तर्गत मड़वा हाई स्कूल में राज्य स्तरीय योग प्रतियोगिता में चयनित हुए एक छात्र एवम् एक छात्रा।
रिपोर्ट -इंडिया न्यूज़ 30
रैपुरा पन्ना– जिले के शाहनगर ब्लॉक अन्तर्गत मड़वा हाई स्कूल में 2/12/23 को हुई राज्य स्तरीय योग प्रतियोगिता में 6 छात्र एवम् छात्राओं को सम्मलित किया गया था जिसमे, 7/12/23 को भी ब्लॉक से ज़िला ज़िला स्तर पर कुल 6 छात्र भेजे गए थे जिसमें जिले से शाहनगर ब्लॉक के 2 विद्यार्थी चयनित हुए जिनका नाम, छात्र अजय घोसी, छात्रा काजल अहिरवार, पन्ना से भोपाल के लिए चयन हुए हैं।
