जिला सहकारी बैंक के वरिष्ट महा प्रबंधक श्रीमान एसके कनौजिया जी ने ,धान उपार्जन केन्द्र श्री राम वेयर हाउस बनोली का औचक निरीक्षण किया किसानों से वार्तालाप की, एवम् केन्द्र प्रभारी को किसानों की धान सुगमता से तुलने के लिए दिशा निर्देश दिए, जिससे किसानों की धान आसानी से तुल सके ।
रिपोर्ट -इंडिया न्यूज़ 30
बनौली – आज 11/01/24 की शाम तकरीबन 5 बजे, पन्ना जिला सहकारी बैंक के वरिष्ठ महा प्रबंधक श्रीमान एसके कनौजिया जी द्वारा किया गया श्री राम वेयर हाउस का औचक निरीक्षण, जहां धान तुलाई चल रही थी, कनौजिया जी ने किसानों से बातचीत करते हुए पूंछा की यहां किसी प्रकार से धांधली तो नही हो रही है, या किसी किसानों से पैसे तो नही लिए जा रहे केन्द्र प्रभारी द्वारा, तो किसानों ने एकत्रित होकर कहा कि न तो यहां किसी प्रकार की कोई धांधली हो रही न हमसे किसी भी प्रकार की कोई राशि ली जा रही , बहुत अच्छे से धान तुली जाती है, वहीं केंद्र प्रभारी को आदेशित करते हुऐ कहा की किसानों को कोई परेशानी न होनी चाहिए यैंसी व्यवस्था कीजिए आप लोग।
