*जनप्रतिनिधियों से समन्वय कर गंभीरतापूर्वक दायित्वों का निर्वहन करें अधिकारी: सांसद**जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की हुई बैठक*
ब्यूरो रिपोर्ट इंडिया न्यूज़ 30 पन्ना
विभागीय अधिकारी जनहितैषी व विभिन्न विकास कार्यों के क्रियान्वयन के लिए जनप्रतिनिधियों से निरंतर संवाद कर व समन्वय के साथ कार्य करें। साथ ही जनप्रतिनिधियों के फोन रिसीव कर जनसमस्याएं सुनकर निराकरण करना भी सुनिश्चित किया जाए। हितग्राहीमूलक कार्र्याें को समय सीमा में पूर्ण करने का प्रयास करें। यह निर्देश सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक के दौरान दिए। इस मौके पर पूर्व मंत्री एवं विधायक बृजेन्द्र प्रताप सिंह, गुनौर विधायक डॉ. राजेश वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष मीना राजे एवं नपाध्यक्ष मीना पाण्डेय सहित अन्य जनप्रतिनिधि, रामबिहारी चौरसिया, कलेक्टर हरजिंदर सिंह, जिला पंचायत सीईओ संघ प्रिय, उप संचालक पन्ना टाइगर रिजर्व रिपुदमन सिंह भदौरिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरती सिंह भी उपस्थित थीं।
सांसद श्री शर्मा ने कहा कि जनप्रतिनिधि भी समय समय पर विकास कार्यों की प्रगति का जायजा लें और विभागीय अधिकारियों को यथास्थिति से अवगत कराएं। विकसित भारत संकल्प यात्रा में भी नियमित रूप से उपस्थिति दर्ज कराने की अपेक्षा की। सांसद ने विभागीय अधिकारियों को गंभीरतापूर्वक शासकीय दायित्वों के निर्वहन के निर्देश दिए। उन्होंने संकल्प यात्रा की शेष अवधि में भी निरंतर सक्रिय रहकर अभियान को साकार रूप देने और वंचित व्यक्तियों तक शासकीय योजनाओं की आसान पहुंच सुनिश्चित करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि हितग्राहियों को यात्रा के आगमन के बारे में सूचित करने के अलावा योजनाओं के लाभ के लिए वांछित दस्तावेज के साथ शिविर मंे पहुंचने की पूर्व सूचना दी जाए।
दिशा बैठक में विकसित भारत संकल्प यात्रा के सफल क्रियान्वयन सहित प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई एवं कृषि बीमा योजना, पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने की कार्ययोजना पर समीक्षा व चर्चा की गई। राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना के तहत क्रियान्वित कार्यों की जानकारी लेकर किसी भी समस्या पर तत्काल निराकरण के लिए कहा। लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री को लापरवाह ठेकेदारों के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश भी दिए। बैठक में पीएम किसान सम्मान निधि की ई-केवायसी उपरांत निर्धारित लक्ष्य पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि जिले में जल जीवन मिशन के कार्यों की प्रगति न्यून है। इसके लिए निर्धारित कार्ययोजना अनुसार कार्य कर विशेष मॉनीटरिंग के साथ कार्य की पूर्णता के प्रयास करें।
*रूंझ एवं मझगांय परियोजना के कार्यों को दें मूर्तरूप*
सांसद ने दिशा की बैठक में रूंझ एवं मझगांय परियोजना में समय सीमा में मुआवजा वितरण की कार्यवाही पूर्ण कर निर्बाध रूप से कार्य शुरू कराने के निर्देश दिए। परियोजना के कार्य में बाधा पहुंचाने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही के लिए कहा। इसके अलावा अन्य विकास कार्यों व परियोजनाओं के निर्माण कार्य के दौरान भी व्यवहारिक रूप से संज्ञान लेकर अपेक्षित कार्यवाही के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया। आयुष्मान कार्ड बनाने में आने वाली दिक्कतों के त्वरित निराकरण, प्रधानमंत्री आवास योजना के मकानों में गृह प्रवेश कराने, उज्ज्वला योजना की व्यापक पहुंच सुनिश्चित करने, सचिव व रोजगार सहायक सहित अन्य मैदानी कर्मचारियों को दायित्वों के लिए पाबंद करने तथा अन्य छोटे-छोटे कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूर्ण कराने के लिए निर्देशित किया।
ऊर्जा विभाग की समीक्षा के दौरान कार्यपालन यंत्री को ट्रांसफार्मर की गड़बड़ी व इसे बदलने के लिए स्वतः संज्ञान लेकर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश भी दिए। जिला खनिज प्रतिष्ठान मद से निर्माणाधीन कार्यों की जानकारी ली। श्री जुगल किशोर महालोक के निर्माण के लिए जनप्रतिनिधियों और वरिष्ठ अधिकारियों से डीपीआर के संबंध में चर्चा कर कार्य को मूर्तरूप देने सहित धरमसागर तालाब में महाराजा छत्रसाल की प्रतिमा स्थापना के लिए हुए कार्यादेश की जानकारी ली। पन्ना टाइगर रिजर्व के रमपुरा गेट को शुरू करने सहित जिला पंचायत की विभिन्न समितियों में विभागीय अधिकारियों की भागीदारी, शहर में मेडिकल कॉलेज की स्थापना व आगामी बजट में प्रावधान के लिए शेष कार्यवाही समय पर पूर्ण करने, जिला अस्पताल की डायलिसिस मशीन में आवश्यक सुधार और दिव्यांगजनों के प्रमाण पत्र जारी करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। इसके अलावा कृषि महाविद्यालय के गुणवत्तापूर्ण भवन निर्माण, 50 बिस्तर के आयुष अस्पताल के निर्माण के लिए जरूरी समन्वय, जुगल किशोर मंदिर में शेड के लोकार्पण सहित मड़ला-पन्ना एलिवेटेड सड़क निर्माण की कार्यवाही सहित अधिकारियों को विभागीय संस्थाओं, उपार्जन केन्द्रों, राशन वितरण के कार्यों के औचक निरीक्षण के निर्देश भी दिए। एनएमडीसी हीरा खदान के पर्यावरणीय स्वीकृति के संबंध में भी अधिकारियों से आवश्यक चर्चा की गई।
*रामजानकी मंदिर से की स्वच्छता अभियान की शुरूआत*
सांसद श्री शर्मा ने पन्ना प्रवास के दौरान मंगलवार को सुबह शहर के रामजानकी मंदिर से स्वच्छता अभियान की शुरूआत की। मंदिर परिसर में झाड़ू लगाकर एवं साफ-सफाई कर स्वच्छता की आदत विकसित करने का संदेश भी दिया। सांसद ने कहा कि आगामी 22 जनवरी तक प्रत्येक मंदिर और सार्वजनिक स्थानों में निरंतर स्वच्छता अभियान चलेगा।
