ग्रामीण विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र ने जिला ओलंपियाड में हासिल किया पहला स्थान
ब्यूरो रिपोर्ट -इंडिया न्यूज़ 30
पवई विकासखंड की शासकीय प्राथमिक शाला टर्रन के कक्षा 5 के छात्र शिवेंद्र गुप्ता ने जिला ओलंपियाड परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। जन शिक्षा केंद्र मोहन्द्रा के ग्रामीण अंचल में स्थित छोटे से विद्यालय टर्रन के छात्र मैं अपनी उपलब्धि से क्षेत्र को गौरवांवित किया है। राज्य स्तरीय सम्मान समारोह का आयोजन दिनांक 11- 12 जनवरी 2024 को चंद्रशेखर आजाद शासकीय महाविद्यालय सीहोर में किया जाना है, इस समय सम्मान समारोह में में छात्र शिवेंद्र उसकी उपलब्धि के लिए सम्मानित किया जाएगा। छात्र शिवेंद्र गुप्ता ने अपनी सफलता का श्रेय अपने शिक्षक रामनारायण कटैहा एवं अपने माता-पिता को दिया है। शिवेंद्र की माता श्रीमती रंजना सेठिया एवं नरेंद्र गुप्ता दोनों शासकीय शिक्षक हैं। बालक शिवेंद्र ने अपनी उपलब्धि से यह साबित कर दिया है कि शासकीय विद्यालय पढ़ाई के मामले में प्राइवेट विद्यालयों से कमतर नहीं है। छात्र शिवेंद्र की इस उपलब्धि पर जिला शिक्षा अधिकारी सूर्यभूषण मिश्रा, डीपीसी अजय गुप्ता, बीआरसी अरविंद सिंह, बीएसी रघुवीर तिवारी, संकुल प्राचार्य शालिग्राम शर्मा, जन शिक्षक अवध लाल पटेल सहित संकुल की समस्त शिक्षकों ने हर्ष व्यक्त कर छात्र के उज्जवल भविष्य की कामना की है।
