बिजली विभाग की लापरवाही से एक बड़ा हादसा टला काई लोगों की जान बाल बाल बची।*
रिपोर्ट -विनोद उदेनिया दमोह
बटियागढ़ । मंगलवार को दोपहर तीन बजे जब बिजली सप्लाई चालू थी। तो उसी दौरान जिले के मगरोंन ग्राम के बस स्टैंड पर हटा बटियागढ़ हाइवे पर, एक ट्राला निकला तो अचानक वह मार्ग को पार करती हुई केबल मे ऊपर का हिस्सा फंस जाने से बिजली संचालित केबल टूट कर तेज चिंगारी के साथ रोड के बंगल गिरी। जिससे अगल बगल लोग सहम से गये। जो रोड के बगल सब्जी बेचने वाले व पान के गोमती वाले अगर सही समय पर वहाँ से ना भागते तो एक बड़ा हादसा हो जाता। लोग बिजली की केबल की चपेट मे आ जाते। जिससे काई लोगों की मौत हो सकती थी।
जबकि मुख्य मार्गों पर केबल को कम ऊंचाई में पार करना एक बड़ी घटना को निमंत्रण देना है। इसी का नतीजा है। जो आज मंगलवार को एक बड़ा हादसा हो सकता था।
पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण उप केन्द्र बटियागढ़ जेई दुबे से जब इस संबंध में बात की तों उनका कहना था कि ये पहले की निकली हुई लाइनें है जिनकी उंचाई कम है। बिजली विभाग इनको अपनी तरफ से ऊंचा नहीं कर सकता है।
