जन भागीदारी से किया जा रहा महाराजा छत्रसाल खेल मैदान का समतलीकरण
रिपोर्ट -ब्यूरो रिपोर्ट इंडिया न्यूज़ 30 पन्ना
पवई नगर के इकलौते महाराजा छत्रसाल खेल मैदान ऊबड़ खाबड़ होने की वजह से उसमें बारिश का पानी भर जाता था | जिसके समतलीकरण के लिए लगातार खेल प्रेमियों के द्वारा जन प्रतिनिधियों और नगर परिषद अध्यक्ष से मांग की जा रही थी, ताकि आगामी समय में बीते वर्षों की भांति यहां क्रिकेट टूर्नामेंट का सफलतम आयोजन किया जा सके | इसके साथ ही नगर के खेल प्रेमियों के द्वारा अपने स्तर पर कार्य भी किया जा रहा था | रविवार को नगर परिषद अध्यक्ष एवं थाना प्रभारी सुधीर कुमार बेगी खेल मैदान पहुंचे एवं सर्वप्रथम जेसीबी मशीनों की सहायता से मैदान की खुदाई करवा कर सही तरीके से उसका समतलीकरण का कार्य करवाया जा रहा है| इस दौरान थाना प्रभारी सुधीर कुमार बेगी के द्वारा युवाओं में खेलों के प्रति खेल भावना विकसित करने का संदेश दिया साथ ही खेल का महत्व भी बताया ,वही नगर परिषद अध्यक्ष बसंत दहायत ने कहा कि यह पवई का इकलौता मैदान है जहां पर विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक राजनीतिक कार्यक्रम संपन्न होते हैं,आगामी गणतंत्र दिवस का समारोह कार्यक्रम भी यही होना है एवं नगर के बच्चे भी यहां सुबह शाम खेलने के लिए आते हैं जिसको देखते हुए यह कर कराया जा रहा है |
