न्यायालय तहसीलदार सिमरिया जिला पन्ना (मध्य प्रदेश)
निजी खेल मैदान से अतिक्रमण हटाने तहसीलदार को ज्ञापन
मोहन्द्रा इंडिया न्यूज 30
रिपोर्ट – मोनू केशरवानी मोहन्द्रा
मोहन्द्रा पंचायत में सरकारी संपदाओं को चारों तरफ से लूटा जा रहा है और जिम्मेदार अमला कागज कागज खेल कर औपचारिकता निभा रहा है। जिले में संभवतः मोहन्द्रा अकेला ऐसा गांव होगा जहां सरकारी हैंडपंप, शमशान, तालाब, नाले, पंचायत की सड़क, गौचर की भूमि सरकारी स्कूल की जमीन खेल का मैदान चारों तरफ सरकारी जमीनों पर लगातार कब्जा किया जा रहा है। आपसी बुराइयों के डर से यदा कदा कहीं विरोध होता भी है तो उन्हें जिम्मेदार लोगों द्वारा पर्याप्त सहयोग न किए जाने के कारण सरकारी संपत्तियों को लूटने की मंशा रखने वाले माफियाओं के हौसले लगातार बुलंद हो रहे हैं। कुछ दिनों पूर्व पंचायत अंतर्गत आने वाले इठा गांव के नौजवानों ने खेल मैदान में अतिक्रमण करने को लेकर पंचायत में आवेदन दिया, जहां उन्हें जिम्मेदारों द्वारा अपना वोट बैंक न बिगड़ जाने और बुराई से बचने राजस्व विभाग से शिकायत करने की सरकारी सलाह दी गई। बीच में छुट्टियों के कारण यह नौजवान छुट्टी खत्म होने का इंतजार करते रहे जब छुट्टी खत्म हुई तो आज इठा के हनुमत पटेल चंद्रभान जितेंद्र कन्हैया धर्मेंद्र बसंत सीताराम ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंप कर खेल मैदान को अतिक्रमण से मुक्त करने आवेदन दिया आवेदन में इस बात का उल्लेख है कि मजरा इठा के शासकीय आराजी नंबर 1182 के रखवा नंबर 1.574 क्रमांक पर कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है जिसके कारण इन नौजवानों के क्रीड़ा स्थल को भविष्य में नष्ट कर देने का डर सता रहा है।
