कालाबाजारी करने ले जा रहे गरीबों के राशन को सरपंच और ग्रामीणों ने पकड़ा, पिकअप सहित चांवल के साड़े चार बोरे जब्त।
रिपोर्ट -विनोद उदेनिया दमोह
बटियागढ़ जनपद क्षेत्र की दलपतपुरा ग्राम पंचायत में सरपंच और ग्रामीणों ने मिलकर सेवा सहकारी वन समिति के चांवल से साढ़े चार बोरे भरे एक पिकअप को पकड़ा। और रजपुरा थाना लेकर पहुंचे जहां सेल्स मैन संतोष के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है।
सरकारी राशन दुकानों से खाद्यान के कालाबाजारी को रोकने शासन कितने ही उपाय करले लेकिन कालाबाजारी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। ऐसा ही एक मामला हाल ही में दमोह जिले के बटियागढ़ जनपद के ग्राम पंचायत दलपतपुरा का सामने आया है। जहां ग्राम पंचायत सरपंच व ग्रामीणों ने मिलकर राशन के चांवल की साढ़े चार बोरी को पकड़ा।
बताया जा रहा है कि महेंद्रा पिकअप गाड़ी क्रमांक MP 20.GB 3653 में करीब साढ़े चार बोरी चावल भरे थे, ग्रामीणों ने सरपंच के साथ मिलकर वाहन को पकड़ लिया। सेल्समैन मौके से भाग गया। लेकिन ग्रामीणों और सरपंच उदव बंजारा के द्वारा व्यापारी को पिकअप सहित रजपुरा थाना लेकर पहुंचे। रजपुरा थाना प्रभारी राजीव पुरोहित पिकअप को कब्जे में ले लिया। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।
