दमोह पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे वृद्ध दंपति, अपनी बहु पर घर से बेदखल करने का लगाया आरोप।
कलयुग चल रहा है, और कलयुग में कब क्या हो जाये यह न किसी को पता है। न ही कोई कुछ सोच सकता है जी हां अब हम यह क्यों कह रहे है इसकी वजह यह है कि–
रिपोर्टर नाम – विनोद उदेनिया
लोकेशन – दमोह मध्यप्रदेश
एक पत्थर दिल कलयुगी बहु ने अपने सास ससुर को इस कड़कड़ाती ठंड में उनके साथ न सिर्फ मारपीट की बल्कि उन्हें घर से बाहर निकाल दिया। यह खबर बुंदेलखंड के दमोह जिले से जुड़ी है जहां स्थित सिविल वार्ड नंबर 7 थाना कोतवाली अंतर्गत रहने वाले बुजुर्ग दंपत्ति को उनकी कलयुगी बहु ने घर से बाहर निकाल दिया। जिसकी शिकायत लेकर बुजुर्ग दंपत्ति पुलिस अधीक्षक दमोह के यहां न्याय की गुहार लगाने पहुंचे। जहां उन्होंने बताया कि, मैंने अपने बेटे मंजीत सिंह है जिसका विवाह सात साल पहले मंजु राजपूत के साथ कर दिया था। अब दंपति का कहना है कि अपने पुत्र के नाम पर पूरी जायदाद कर दी ताकि वो और उनके बच्चे अच्छे से रह सके लेकिन उसके बाद मेरी बहु ने मारपीट कर हम लोगों को घर से बाहर निकाल दिया। जिससे हम अब इस ठंड में दर दर भटकने को मजबूर है फिलहाल अब देखना होगा। कि इस मामले में प्रशासन क्या बेहतर कार्यवाही करता है। यह तो वक़्त ही बताएगा लेकिन इतना जरूर है कि यह अब बुजुर्ग ठंड में बेसहारा हो गए है, और इनके सिर पर छत भी नही है।
