स्लग – फोर व्हीलर ओमनी चालक ने लापरवाही से बाइक सवार 80 वर्षीय वृद्ध सहित युवक को मारी सामने से टक्कर।
रिपोर्टर नाम – विनोद उदेनिया
लोकेशन – दमोह मध्यप्रदेश
तारीख – 06/01/2024
मोबाइल नंबर – 9617199292 ,,, 9340672869
जिले के बटियागढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत केरबना बटियागढ़ मार्ग पर रविदास मंदिर के पास ओमनी और बाइक में आमने-सामने से भिड़ंत, प्राप्त जानकारी के अनुसार बाइक सवार रोशन अहिरवार अपने पिता मोहन के साथ बटियागढ़ की ओर आ रहें थे। तो वहीं एक फोर व्हीलर ओमनी जिसका नंबर एमपी 34 बीए 0646 केरबना की ओर जा रही थी। ओमनी चालक ने लापरवाही से रविदास मंदिर के पास बाइक सवार वृद्ध जिसकी उम्र 80 साल है वहीं एक युवक जिसकी उम्र 36 साल है जो बाइक से अपनी सही साइड से चल रहें थे उन्हें सामने से टक्कर मारकर भाग निकला। परिजनों के द्वारा 108 को सूचना देकर घायलों को सीएचसी बटियागढ़ लाया गया। जहां पर ड्यूटी डॉ. के द्वारा घायलों का इलाज किया जा रहा है। परिजनों के द्वारा बटियागढ़ थाना में ओमनी चालक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर ओमनी चालक की तलाश शुरू की।
