Download Our App

Follow us

Home » इंडिया » मोहन्द्रा में दिखा हिट-एंड-रन कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन ट्रक एवम् बस ऑटो चालकों सहित ड्राइवरों ने किया चक्का जाम मोहंद्रा बस स्टैंड कि सड़कों पर बैठ के ड्राइवरों ने किया विरोध।

मोहन्द्रा में दिखा हिट-एंड-रन कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन ट्रक एवम् बस ऑटो चालकों सहित ड्राइवरों ने किया चक्का जाम मोहंद्रा बस स्टैंड कि सड़कों पर बैठ के ड्राइवरों ने किया विरोध।

मोहन्द्रा पवई 58 मध्यप्रदेश

देश भर में वाहन चालकों में हिट एंड रन कानून के खिलाफ़ दिखा विरोध प्रदर्शन ।

रिपोर्ट -मोनू केशरवानी मोहन्द्रा

  1. हिट एंड रन कानून के खिलाफ़ विरोध मोहन्द्रा में भी देखने को मिला मोहन्द्रा के बाद पवई अमानगंज पन्ना सभी जगह ख़बर आई कि सभी चालक सड़क बंद करके हड़ताल पर बैठकर विरोध प्रदर्शन कर रहे है

मोहन्द्रा में विरोध प्रदर्शन में रज्जू नामदेव , मुन्ना पटेल , सत्यम कबीरपंथी , दीपक रैकवार , अखलेश श्रीवास , दुर्गा महाराज , एवं बहुत से ड्राइवर सामिल हुए

देशभर में ट्रांसपोर्ट सिस्टम ठप पड़ गया है. ट्रक, बस चालकों ने हाईवे पर वाहन खड़े कर दिए हैं. हिट-एंड-रन कानून के खिलाफ कई राज्यों में यह विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. हाल ही में केंद्र सरकार ने भारतीय न्याय (द्वितीय) संहिता, 2023 में हिट-एंड-रन मामलों में 10 साल की जेल की सजा और लाख जुर्माने का प्रावधान किया है. इसी कानून में बदलाव के बाद ड्राइवरों ने विरोध तेज कर दिया है.

हिट एंड रन से जुड़े कानून में बदलाव के बाद ट्रांसपोर्ट व्हीकल के ड्राइवर्स का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया है. देशभर में ट्रांसपोर्ट सिस्टम ठप पड़ गया है. ड्राइवरों ने ट्रक, टैंकर और बसों को सड़क पर छोड़ दिया है और बेमियादी हड़ताल में शामिल हो गए हैं. ये प्रदर्शन तेजी पकड़ता जा रहा है.

यानी हड़ताल करने वाले ट्रांसपोर्ट व्हीकल की संख्या बढ़ती जा रही है. अगर कुछ दिनों तक यही हाल रहा तो पूरे देश में ना सिर्फ सप्लाई चेन ठप हो जाएगी, बल्कि फ्यूल की किल्लत भी नागरिकों की मुसीबत बढ़ाएगी.

फिलहाल फ्यूल की बात करे तो कुछ पम्प मात्र 2 दिन में ही ठप्प पड़ गए

अब पेट्रोल या डीजल मांगने पर पम्प वाले बोलते है 200 या 500 का डलवा लो बस इतना ही दे पाएंगे

 

देश में ट्रक एसोएिशन की यह हड़ताल आम चुनाव से ठीक कुछ महीने पहले हो रही है. ऐसे में राजनीतिक माहौल भी गरमाने की संभावना बढ़ गई है. नए कानून का देशभर में जगह-जगह विरोध देखने को मिल रहा है. हड़ताल का मंगलवार को दूसरा दिन है. दिल्ली, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, यूपी, बिहार पंजाब, गुजरात, हिमाचल प्रदेश में हड़ताल ने असर दिखाना शुरू कर दिया है. ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन का कहना है कि ड्राइवर अपनी इच्छा से हड़ताल पर हैं.

indianews30
Author: indianews30

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

नशा मुक्त भारत कार्यक्रम अन्तर्गत छात्राओं को दिलाई गई शपथ

सुभाष पटेल  बड़वानी / शासकीय कन्या महाविद्यालय बड़वानी में प्राचार्य कविता भदौरिया के मार्गदर्शन में स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ

RASHIFAL

Live Cricket