पवई मध्य प्रदेश
मेले में रोते बिलखते बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाए थाना प्रभारी पवई
जन हितैषी कार्यों लिए जाने जाते हैं – सुधीर बेगी
ब्यूरो रिपोर्ट पन्ना
नव वर्ष के पहले दिन पवई के माता कलेही और हनुमान भाटे में लगने वाले ऐतिहासिक एकदिवसीय मेले में जहां लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचे थे,उस मेले में पुलिस की व्यवस्था तो तगड़ी थी ही वही थाना प्रभारी पवई सुधीर कुमार बेगी का मानवीय चेहरा फिर सामने दिखा | मेले में छोटे छोटे बच्चे भी अपने माता पिता के साथ आए थे और वो खिलौनों के लिए मचल रहे थे,जब थाना प्रभारी ने उनको रोते विलखते हुए देखा तो उस मेले में आए गुब्बारे , फुटवाल,डोरोमोन सहित अन्य लगभग दस हजार के खिलौने खरीद कर बच्चो में बांट दिए जिन्हें पाकर बच्चो के चेहरे में मुस्कान आ गई उनके द्वारा किए इस कार्य से सभी लोगों ने पुलिस के इस कार्य की प्रशंसा की | सुधीर कुमार ने इस तरह के सामाजिक व जन हितैषी कामों से अपनी एक अलग पहचान बनाई है | बता दें की जब वो धरमपुर में थे वहा भी गरीब लड़कियों के लिए आशियाना बनवाने जैसे कई कार्य किए,रैपुरा में नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट ,गरबा महोत्सव चर्चा का विषय रहा है |
