ब्यूरो रिपोर्ट – विनोद उदेनिया दमोह
*दो कंटेनर में क्रूरतापूर्वक ले जाई जा रहीं थी 102 भैंसे, बटियागढ़ पुलिस ने वाहन जब्त कर 9 आरोपियों को पकड़ा।*
बटियागढ़ । जिले की बटियागढ़ पुलिस ने दो कंटेनर में 102 भैंसों और भैंसा ले जाते हुए 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कंटेनरों से पशु दमोह से कानपुर ले जाए जा रहे थे। मवेशियों की कीमत एक कंटेनर में 500000 तों वहीं दूसरे कंटेनर में 450000 कुल कीमत 950000 है।
दमोह पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एसडीओपी पथरिया के द्वारा अवैध मवेशियों की परिवहन में रोक लगाने हेतु जिले के सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया जा रहा है। इसी के अंतर्गत बटियागढ़ थाना पुलिस ने रात्रि गस्त के दौरान और मुखबिर की सूचना पर दो कंटेनर जिनका नंबर MP 34 ZB 5810 एवं UP 70 DT 0693 जिसमें भैंसों 51-51 नग क्रूरता पूर्वक ठूंस ठूंस कर निर्दयता से दो हिस्सों में ऊपर नीचे भर कर दमोह से कानपुर बाजार ले जा रहे थे।
बटियागढ़ पुलिस को सूचना मिली कि दमोह छतरपुर मार्ग से आने वाले दो कंटेनर में मवेशी भरे हुए हैं। सूचना मिलने के बाद बटियागढ़ थाना प्रभारी नेहा गोस्वामी अपनी टीम के साथ दमोह छतरपुर बायपास पर पूरी तैयारी के साथ पहुंची। और रात 11:30 बजे मवेशियों से भरे दो कंटेनर पकड़े। पुलिस के द्वारा आरोपियों पर पशु अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज कर दोनों कंटेनरों को जब्त किया।
9 आरोपीगणों का कृत्य अपराध धारा 11(1)घ पशुओं के प्रति क्रूरता अधिनियम, 6(के) 10 मध्यप्रदेश कृषक पशु परिक्षण अधिनियम, 81/177 एम. व्ही. एक्ट दंडनीय होने से उक्त 9 आरोपियों को मय कंटेनर एवं मवेशियों को थाना थाना लाकर आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 473/2023, 474/2823 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस कर्मी, निरी. नेहा गोस्वामी थाना प्रभारी बटियागढ़, उप निरी शेष कुमार दुबे, सउनिरी बालमुकुंद सिंह, आर 726 पवन यादव, आर 642 विशाल सैनी, आर 593 नरेन्द्र सिंह, आर 464 पवन तिवारी, आर 64 भगत सिंह, आर 453 पंकज यादव, आर 556 भरत गंधर्व, की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
बाइट – नेहा गोस्वामी, टीआई
थाना प्रभारी बटियागढ़
