*कलेक्टर ने मतगणना केन्द्र एवं स्ट्रांग रूम परिसर का किया निरीक्षण*
*ब्यूरो रिपोर्ट -पन्ना
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी हरजिंदर सिंह द्वारा प्रतिदिन दो बार शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय पन्ना स्थित मतगणना केन्द्र एवं स्ट्रांग रूम परिसर का निरीक्षण किया जा रहा है। इस क्रम में मंगलवार को भी निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया।साथ ही सीसीटीवी के जरिए स्ट्रांग रूम परिसर की निगरानी और सुरक्षा व्यवस्था कार्य का अवलोकन कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए। कलेक्टर ने कॉलेज परिसर मंे एलईडी के माध्यम से स्ट्रांग रूम की निगरानी करने वाले प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों से व्यवस्थाओं के संबंध में चर्चा भी की। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा विधानसभावार मतगणना हॉल की जरूरी व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया गया। इस मौके पर एसडीएम अशोक अवस्थी, डिप्टी कलेक्टर रोहित वर्मा, तहसीलदार अखिलेश प्रजापति सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
