06 वर्ष से फरार 5000 रूपये के ईनामी वारण्टी को पन्ना पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री साईं कृष्णा एस. थोटा द्वारा फरार वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु पन्ना जिले में विशेष अभियान चलाया जा रहा है । पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती आरती सिंह व समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस के मार्गदर्शन में थाना स्तर पर पुलिस टीमों का गठन किया गया । इसी तारतम्य में दिनांक 08/10/23 को मुखबिर सूचना के आधार पर थाना पवई पुलिस टीम द्वारा अप.क्र. 344/17 धारा 327, 323, 324, 294, 506 भादवि 3(1)द,3(1) ध एससी/एसटी एक्ट में 06 साल से फरार चल रहे 5 हजार रूपये के इनामी आरोपी को 315 बोर के अवैध कट्टा एवं 02 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया । आरोपी के विरूद्ध पृथक से 392/23 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध किया गया है । माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी को वर्ष 2013 में धारा 307 भादवि के अपराध में 7 वर्ष की सजा सुनाई गई है ।
आरोपी का क्षेत्र में आतंक है जिसके डर की वजह से लोग इसकी शिकायत करने थाना नहीं आते हैं इसकी अपराधिक गतिविधियों में अंकुश लगाने के लिए पुलिस द्वारा आरोपी के विरूद्ध धारा 110 जाफौ का इस्तगासा क्रमांक 47/23 तैयार किया जाकर माननीय एस.डी.एम. महोदय के समक्ष पेश किया गया है । पुलिस टीम द्वारा आरोपी की गिरफ्तार किये जाने से क्षेत्र की आमजनता में शांति का माहौल स्थापित हुआ है ।
