सुभाष पटेल
खजूरी/ आज करेंगे समाधि स्थल के दर्शन निमाड़ अंचल के प्रसिद्ध संत सिंगाजी महाराज की भव्य मोटरसाइकिल यात्रा पिछले अठारह सालों से निकाली जा रही है इसी कड़ी में आज अलसुबह से खजूरी क्षेत्र के आसपास के गांवों से श्रद्धालु सिंगाजी मंदिर पहुंचने लगे वहीं आयोजन कमेटी ने बताया कि संत सिंगाजी महाराज की जन्मस्थली खजूरी से रैली प्रारंभ होती है जो की 250 किलोमीटर की दूरी तय कर दूसरे दिन समाधि स्थली खंडवा जिले के पिपलिया (छालपि) गांव पहुंचेगी है जहां श्रद्धालु बाबा की पूजा अर्चना कर दर्शन कर ओंकारेश्वर के लिए रवाना होंगे एवं अन्य तीर्थ दर्शन करते हुए वापस पांचवें दिन जन्म स्थली खजूरी पहुंचेंगे जहां बाबा की महाआरती कर रैली समापन करेंगे
