Download Our App

Follow us

Home » ई-पेपर » कल मूर्ति अनावरण के लिए तैयारियों में जुटे सामाजिक कार्यकर्ता

कल मूर्ति अनावरण के लिए तैयारियों में जुटे सामाजिक कार्यकर्ता

सुभाष पटेल

 बरुफाटक / कल बरुफाटक में आदिवासी सामाजजन बड़ी धूमधाम से भगवान टंट्या भील की मूर्ति अनावरण करेंगे जिसको लेकर सामाज व जयस कार्यकर्ता पूरे जोश जुनून से एक महीने पहले से दिन-रात कार्य में जुटे गये थे वहीं आर्थिक स्थिति को देखते हुए सभी कार्यकर्ताओं ने बड चढ़ कर आर्थिक सहायता दी दिन में समय का अभाव रहने के कारण रात में 2-2 बजे तक ओटले का काम किया। युवाओं का जोश जुनून देखकर समाजजनों बहुत खुश हो रहे हैं राजपुर जयस ब्लाक अध्यक्ष कैलाश कनासे ने बताया कि भगवान टंट्या भील की जन्म जयंती पर बरुफाटक में 

मूर्ति अनावरण करेंगे जिससे क्षेत्र में आने वाली पीढ़ी को प्रेरणा मिलेगी वहीं कल सुबह 11बजे बरुफाटक में बड़ी धूमधाम से रैली निकाल कर बरुफाटक खजुरी फाटा पर मूर्ति स्थापना का कार्यक्रम किया जाएगा

मूर्ति अनावरण सुबह 11:00 बजे की जाएगी उसके पश्चात 11:00 से 2:00 बजे तक सभा का आयोजन किया जाएगा

SUBHASH PATEL
Author: SUBHASH PATEL

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

नशा मुक्त भारत कार्यक्रम अन्तर्गत छात्राओं को दिलाई गई शपथ

सुभाष पटेल  बड़वानी / शासकीय कन्या महाविद्यालय बड़वानी में प्राचार्य कविता भदौरिया के मार्गदर्शन में स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ

RASHIFAL

Live Cricket